मधुबनी, जुलाई 7 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। अरेर थाना के धकजरी गांव में दो पड़ोसियों के बीच मामूली विवाद में जमकर हुई मारपीट में पति-पत्नी घायल हो गये। घायल बैद्यनाथ राय एवं उनकी पत्नी को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां से सदर रेफर कर दिया गया है। घायल बैधनाथ राय ने पुलिस को बताया कि उनके परोसी विजय लाल साह दरबाजे पर रहे उनके फूल की टहनी को काट रहा था। जब उसे मना किया गया तो वे दबिया से उनपर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे उनका सिर,नाक व गर्दन जख्मी हो गया। उन्हें बचाने आय उनकी पत्नी प्रमीला देवी का हाथ तोड़ दिया एवं बेटी के साथ भी मारपीट की गई। घायल अवस्था में उन्हें बेनीपट्टी अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर रेफर कर दिया गया है। थानाध्यक्ष नेहा निधि ने बताया कि घायल के आवेदन पर विजय लाल साह सहित अन्य तीन के व...