भभुआ, अगस्त 5 -- भभुआ-बेलांव सड़क के बीच करीब आधा दर्जन स्थानों पर है घुमावदार सड़क लोगों ने सड़क किनारे लगे पेड़ की टहनियों व झाड़ियों की छंटाई की कर रहे मांग (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला प्रशासन व पथ निर्माण विभाग की अनदेखी के कारण सड़क किनारे लगे पेड़ की टहनियां और झाड़ियां दुर्घटना को दावत दे रही हैं। भभुआ-बेलाव पथ में सड़क किनारे लगे पेड़ व झाड़ियों की टहनियां इस बरसात के मौसम में सड़क तक पहुंच गई है। इस पथ में करीब आधा दर्जन स्थानों पर सड़क घुमावदार है। इन जगहों पर पेड़ की टहनियों एवं झाड़ियों के कारण सामने से आने वाले वाहन नहीं दिखते हैं। सड़क चकाचक होने से वाहने तेज रफ्तार में दौड़ लगा रहे हैं। ऐसे में उक्त पथ के तीखे मोड़ पर हादसे की आशंका बढ़ गई है। सड़क से जुड़े सेमरा, धरवार, नावागांव, सिझुआ, हरनाथपुर, रुद्रवार कला, शिवपुर, भिखमपुरा,...