मुंगेर, जून 13 -- मुंगेर। पारा 42 डिग्री के पार पहंुच गया है। तेज धूप एवं भीषण गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। गुरुवार की दोपहर 12.40 बजे शहर के पथ परिवहन निगम की बस स्टैंड पर भीषण गर्मी में यात्री परेशान दिखे। बस स्टैंड पर न तो पेयजल की सुविधा है औ न प्रतीक्षालय की। तेज धूप से बचने के लिए यात्री स्टैंड परिसर में पेड़ की छांव में बस का इंतजार कर रहे थे। बस स्टैंड का प्रतीक्षालय जर्जर अवस्था में है। तारापुर जाने के लिए पेड़ की छांव में बस का इंतजार कर रहे प्रीतम कुमार, आलोक, ऋषभ आदि ने कहा कि पथ परिवहन निगम का बस स्टैंड काफी पुराना है। लेकिन यात्रियों के लिए किसी भी तरह की सुविधा नहीं है। प्रतीक्षालय जर्जर एवं गंदगी से पटे रहने के कारण पेड़ की छांव में बस का इंतजार करना पड़ता है। स्टैंड में पेयजल की भी व्यवस्था नहीं है। बोतल बंद पानी खरीद...