पीलीभीत, अप्रैल 21 -- पेड़ काटने गए मजदूर के सिर पर डाल गिरने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ठेकेदार और साथी मजदूर को मौके पर ही छोड़ कर भाग गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूर को अस्पताल भिजवाया लेकिन डाक्टरों ने से मृत घोषित कर दिया। करेली थाना क्षेत्र के चुराह गांव के रहने वाले इस्लाम खां (31) पुत्र बाबू को शनिवार को पड़ोसी गांव के कुछ लकड़ी ठेकेदार अपने साथ मजदूरी के लिए घर से बुलाकर ले गए थे। शाम के वक्त मवैया गांव में यूकेलिप्टस पेड़ों की कटाई के दौरान जिस पेड़ को इस्लाम काट रहा था, उसकी डाल उसके सिर पर गिर पड़ी। गंभीर चोटों के बाद उसकी हालत बिगड़ गई। साथी व ठेकेदार उसे अस्पताल तो नहीं ले गए बल्कि मौके से ही भाग गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जख्मी मजदूर को लेकर पुलिस अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंची लेकिन डॉक्टरों ने...