देवघर, जून 24 -- सारठ प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के झिलुवा गांव में पेड़ काटने को लेकर उभरे विवाद में दो भाईयों में मारपीट को लेकर काउंटर प्रथमिकी दर्ज हुई है। दर्ज प्रथमिकी में एक पक्ष से झिलुवा पंचायत की पूर्व मुखिया मीना देवी ने अपने देवर उमेश मंडल व उनके पुत्र गौतम मंडल समेत उनकी पत्नी पर उनके हिस्से का सागवान का पेड़ काटने व विरोध करने पर मारपीट कर जेवरात आदि छिनतई करने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरे पक्ष की मुखिया जूली कुमारी के पिता उमेश मंडल ने अपने भाई शिक्षक राजेंद्र मंडल, उनकी पत्नी मीना देवी व पुत्र उदित मंडल व पांच अज्ञात पर उनके हिस्से का हरा-भरा पेड़ काटने व विरोध करने पर मारपीट करने व जेवरात, नकदी की छिनतई करने का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित शिकायत दी है। पुलिस शिकायत के आधार पर सारठ थाना कांड संख्या- 58/2025 व 59/2025 दर्ज कर अग...