लखीमपुरखीरी, मई 15 -- सिंगाही। 25 अप्रैल को निबौरिया गांव खेत की मेड़ पर लगे पेड़ काटने के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट के दौरान एक पक्ष के फायरिंग के आरोपी पूर्व प्रधान को पुलिस ने मंगलवार रात गिरफ्तार कर चालान भेज दिया। उसके खिलाफ दूसरे पक्ष की तहरीर और फायरिंग के वीडियो के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। एसओ अजीत कुमार ने बताया कि 25 अप्रैल को निबौरिया गांव में खेत की मेड़ पर लगे यूकेलिप्टिस के पेड़ काटने को लेकर भाजपा मंडल महामंत्री अरविंद वर्मा और पूर्व प्रधान वीरेंद्र वर्मा के बीच विवाद हो गया था। आरोप है कि इस दौरान वीरेंद्र वर्मा ने अरविंद वर्मा की ओर दुनाली बंदूक से फायरिंग कर दी। इसका दूसरे पक्ष ने वीडियो बना लिया। अरविंद वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने वीरेंद्र वर्मा समेत चार लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की थी। ...