बाराबंकी, सितम्बर 11 -- सिरौलीगौसपुर। कब्रिस्तान की भूमि पर लगे 14 प्रतिबंधित पेड़ों को काट डाला गया है। मामले में कोतवाली बदोसरांय पुलिस ने क्रेता विक्रेता सहित तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लकड़ी बरामद कर थाने पर ले आयी है। कोतवाली बदोसराय के ग्राम अमरा कटेहरा में मंगलवार को कब्रिस्तान की भूमि पर लगे जामुन आदि के कुल 14 पेड़ों को काटकर धरासाई कर दिया गया। गांव के ही मोहम्मद अमीन ने इन पेड़ों को बेच डाला था, पेड़ों को काटकर लकड़ी को ट्रैक्टर पर लादा जा रहा था। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस में ट्रैक्टर चालक व एक ट्रैक्टर लकड़ी को कब्जे में लेकर कोतवाली ले गई। हल्का दरोगा सालिक राय ने अमरा कटेहरा के विक्रेता मोहम्मद आमिन, क्रेता लल्लन एवं ट्रैक्टर चालक रामनिवास के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अजीत विद्...