लखीसराय, जून 21 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत गौशाला गली में शुक्रवार की दोपहर एक मकान की दीवार से सटे पेड़ की कटाई के दौरान वहां कार्यरत मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, मिस्त्री का धारदार औजार फिसल गया, जिससे उसके गुप्तांग पर गहरी चोट लग गई और वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा। घायल व्यक्ति की पहचान सूर्यगढा के श्रृषि पहाडपुर गांव निवासी कालेश्वर मिस्त्री के पुत्र अशोक शर्मा के रूप में हुई। अशोक लखीसराय के नया बाजार गोसाईं टोला में किराए पर रहता था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अशोक शर्मा एक पुराने पेड़ को दीवार से हटाने का प्रयास कर रहा था, तभी अचानक औजार का संतुलन बिगड़ गया और वह खुद पर ही वार कर बैठा। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे सदर अस्पताल लखीसराय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों द्वारा...