बिजनौर, अप्रैल 22 -- आंधी और बारिश के चलते जगह-जगह सैंकड़ों पेड़ और होर्डिंग्स उखड़ गए। बिजली के पोल जगह-जगह गिरने से लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई। आंधी-तूफान से पहले ही भगाई गई लाइनें फॉल्ट के कारण देर रात तक भी सही नहीं हो पाई। सोमवार शाम ओलावृष्टि और बारिश के साथ ही तेज आंधी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी, वहीं कई इलाकों में भारी नुकसान भी पहुंचाया। जिला मुख्यालय व आसपास के क्षेत्र, स्योहारा आदि समेत कई क्षेत्रों में तेज हवाओं के कारण सैंकड़ों की संख्या में पेड़ व खंभे उखड़कर गिर गए। कुछ जगहों पर पेड़ों की डालियां टूटकर सड़कों पर आ गिरीं। तूफानी हवाओं से बिजली के तार और सैंकड़ों की संख्या में बिजली के खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गए। इससे कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। बिजली गुल होने से लोगों को परेशा...