रांची, जनवरी 29 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। 26वां वन एवं पर्यावरण सह रक्षाबंधन मेला भुसूर (इंटेक मोड़) में बुधवार को पेड़ों में रक्षासूत्र बांधकर आजीवन संरक्षण का संकल्प लिया गया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, विशिष्ट अतिथि पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष जैलेन्द्र कुमार, जिला परिषद सदस्य ओरमांझी सरिता देवी तथा रणधीर चौधरी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेला समिति के अध्यक्ष गणेश किशोर महतो और संचालन चाड़ू पंचायत समिति सदस्य अनिल कुमार महतो और शिवधर रजवार ने संयुक्त रूप से किया। अतिथियों ने भुसूर जंगल के पेड़ों में रक्षासूत्र बांधा। सभी ने सामूहिक रूप से आजीवन पेड़ों की रक्षा का संकल्प लिया। रामटहल चौधरी ने कहा कि पेड़ों के संरक्षण पर ही मानव जीवन का अस्तित्व टिका हुआ है। जैलेन्द्र कुमार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर मेला का आयोजन होना प्रेरणादायी है।...