चतरा, दिसम्बर 20 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। सेरनदाग के ग्रामीणों ने अधिग्रहित फौरेस्ट लैंड के पेड़ों पर रक्षा धागा बांध बचाने का संकल्प लिया। इधर बीडीओ देवलाल उरांव ने बताया कि11 हेक्टेयर जमीन हस्तांतरण को लेकर अबतक 18 बार ग्राम सभा किया गया पर हर बार स्थगित करना पड़ा। उन्होंने बताया कि सेरनदाग में रेलवे की टर्निंग प्वाइंट बनाना है । पर कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं कि सीसीएल यहां कोल यार्ड बनवा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...