रामपुर, अगस्त 9 -- ग्राम कमुआनगला स्थित कंपोजिट विद्यालय में शुक्रवार को राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने पेड़ों को मनमोहक राखियां बांधकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया। साथ ही छत्रा बहनों ने छात्रों के राखी बांधकर उनकी लंबी आयु की कामना की। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक निष्ठा जौहरी ने कहा कि एक पेड़ ही हैं जो हमसे बिना कुछ मांगे हमें ऑक्सीजन,छाया,फल -फूल देते हैं। हमें पेड़ों की सुरक्षा का संकल्प लेना चाहियें। सहायक अध्यापिका निति चौधरी ने कहा कि पेड़ पौधे ऑक्सीजन के मुख्य स्रोत होने के साथ साथ यह प्रदूषण को भी कम करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...