लोहरदगा, मई 22 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा नगर क्षेत्र में सड़क किनारे लगे पेड़ -पौधे उचित पोषण और रख-रखाव के अभाव में समय से पूर्व ही बूढ़े हो रहे हैं और हल्की आंधी और बारिश का वेग बर्दाश्त नही कर पाने के कारण धराशायी हो रहे हैं। दूसरी ओर नगर पर्षद द्वारा नगर क्षेत्र में आज तक एक भी पेड़ नहीं लगाया गया है। बताते चलें कि इन दिनों नगर क्षेत्र के सड़क किनारे लगे पेड़ों के चारों ओर पक्का निर्माण कर दिए जाने की वजह से पेड़ को न सही रूप से पोषण मिल पा रहा है और न ही उनकी जड़ों को पानी। उपेक्षा की वजह से पेड़ या तो सूख रहे हैं, या सुखा दिए जा रहे हैं। बहुत स्थानों पर तो पेड़ को सुखाने के लिए पेड़ के तने तक को छील कर पेड़ों को धीमी मौत दे दी जा रही है। ऐसे में पेड़ समय से पूर्व ही गिर रहे हैं। गत दिनों जिले में बारिश और आंधी का प्रकोप जारी रहा जि...