हाथरस, अगस्त 8 -- इको क्लब टीम के बच्चों के द्वारा राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक हेमन्त कटारा के मार्गदर्शन में मंगलवार को स्कूल में बच्चों ने सुंदर आकर्षक तिरंगा राखी बनाई, उसके बाद बच्चों ने स्कूल प्रांगण में लगे पेड़ों के तनों पर राखी बांधकर उनके रक्षा का संकल्प लिया। इसके साथ ही बच्चों ने पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण का जागरूकता संदेश प्रेषित किया। शिक्षक मनीष दीक्षित ने बताया गया कि इससे बच्चों के अन्दर देश प्रेम एवं प्रकृति संरक्षण की भावना जागृत होने के साथ ही साथ कलात्मक प्रतिभा का विकास हो सकेगा। शिक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि इससे बच्चों में पर्यावरण के प्रति प्रेम जागृत होगा व बच्चे पौधों की उपयोगिता व उनके संरक्षण के बारे में सजग होंगे। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका सत्यवती, अनीता लहरी सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहें।

हि...