रामपुर, नवम्बर 3 -- विद्युत विभाग में इन दिनों सड़कों और गलियों के किनारे लगे पेड़ों की छटाई का कार्य जोरों पर है। विभाग द्वारा यह अभियान इसलिए चलाया जा रहा है ताकि बिजली की तारों के पास उग आए पेड़ों की डालें काटकर विद्युत आपूर्ति को सुरक्षित और सुचारू रखा जा सके। लेकिन इस कार्य में लगातार हादसे होने से विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। दो दिनों में दो संविदा कर्मचारी घायल हो चुके हैं, जिससे कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। केस 01 पहला हादसा रविवार को सिविल लाइंस क्षेत्र में हुआ था। यहां पेड़ काटते समय बिजली विभाग के संविदा कर्मी हनीफ़ के ऊपर पेड़ की भारी डाल गिर गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका दाहिना हाथ फ्रैक्चर हो गया। हनीफ़ को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। केस 02 दूसरा ह...