जहानाबाद, सितम्बर 15 -- घोसी, निज संवाददाता। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ जहानाबाद के द्वारा सोमवार को विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर डायट ढोंगरा के प्रांगन में सैकड़ो पौधा लगाया गया। मौके पर उपस्थित प्राचार्य डॉ. मोईनुद्दीन खान ने कहा कि पेड़ हमारे लिए प्रकृति के उपहार की तरह हैं। वे जीवन को गति देने और यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत कुछ करते हैं कि सब कुछ संतुलन में रहे। पेड़ों की कमी के समस्या को दूर करने के साथ पर्यावरण को संतुलित करने का प्रयास किया जा रहा हैं। पेड़ तापमान को नियंत्रित करने और बारिश के लिए मौसम को बिल्कुल उपयुक्त बनाने में मदद करते हैं। वे खराब हवा को अंदर लेते हैं और उसे स्वच्छ बनाकर प्राणवायु के रुप में हमें ऑक्स...