चाईबासा, सितम्बर 5 -- चाईबासा। सिंहभूम की सांसद जोबा मांझी ने कहा है कि वन एवं वन प्राणियों का संरक्षण और संवर्धन जरूरी है। पेड़, पहाड़, जंगल बचेगा, तभी मानव का जीवन सुरक्षित हैं। श्रीमती मांझी शुक्रवार को चाईबासा वन प्रमंडल के तत्वावधान में टोंटो प्रखंड के बामेबासा पंचायत अंतर्गत मौदा ग्राम में आयोजित 76वां वन महोत्सव के अवसर पर बोल रही थी। सांसद ने ग्रामीणों से कहा जब भी नये मकान का निर्माण करें तो उसके आसपास औषधिय और फलदार पौधें जरूर लगाए। पेड़-पौधों का संरक्षण अपने बच्चों की तरह करें। उन्होंने कहा कि कहा प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी, केवल सरकार और संबंधित विभाग के भरोसे नहीं रहे।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में चाईबासा के वन प्रमंडल पदाधिकारी आदित्य नारायण, प्रशिक्षु आईएफएस प्रशांत, प्रखंड प्रमुख अनीता देवगम, जिला परि...