अमरोहा, अगस्त 24 -- रविवार को कस्बे में सहकारिता की अग्रणी संस्था इफको द्वारा अमरीश त्यागी की अध्यक्षता में किसान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र गजरौला से डा. एसपी सिंह द्वारा सभी फसलों में लगने वाली बीमारियां से बचाव के उपाय बताते हुए अत्यधिक पेस्टीसाइड से होने वाले सभी नुकसान, बीमारी के बारे में अवगत कराया और संतुलित मात्रा में पेस्टीसाइड का प्रयोग करने को कहा साथ ही खेती में प्रयोग होने वाले राइजोबियम कल्चर और पीएसबी की जानकारी दी। कृषि विज्ञान केंद्र से डा. अमित तोमर द्वारा अच्छे बीज की पहचान तथा बीज बोने की की सलाह दी। लखनऊ से सुरेश सिंह उप महाप्रबंधक इफको ने किसानों को बताया कि नाइट्रोजन फास्फोरस पोटाश को 4:2:1 के आदर्श अनुपात में उपयोग करना चाहिए और ज्यादा यूरिया प्रयोग करने से, मिट्टी व वायु प्...