सहारनपुर, सितम्बर 8 -- सल्फास देने से मना करने पर युवकों ने पेस्टीसाइड्स विक्रेता को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित विक्रेता ने थाने में तहरीर देकर कारवाही किए जाने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। क्षेत्र के गांव भनेड़ा खेमचंद निवासी मनीष कुमार पुत्र विक्रम सिंह ने तहरीर देते हुए बताया कि शाम के समय कुछ युवक उसकी दुकान पर पहुंचे और सल्फास देने की मांग करने लगे। मनीष द्वारा मना करने पर आरोपियों ने गाली-गलौच और मारपीट कर उसे घायल कर दिया। विरोध करने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...