अमरोहा, जून 29 -- कृषि विभाग पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पेस्टिसाइड विक्रेताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर समस्याओं के निस्तारण की मांग की। शनिवार को पेस्टिसाइड विक्रेता तहसील कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने उर्वरक विक्रेताओं को उर्वरक संबंधित कंपनियों द्वारा उचित दर व बिना टेंगिंग के उपलब्ध कराने की व्यवस्था, कृषि विभाग द्वारा अधिकार पत्र को लाइफटाइम के लिए मान्य करने, सभी कार्य डिजिटल लाइजेशन करने के लिए प्रेरित करने, रजिस्टर में स्टॉक रखने की बाध्यता को खत्म किए जाने, कंपनी से प्राप्त सील बंद खाद बीज एवं कीटनाशक आदि उत्पादों को अमान्य पाये जाने पर दुकानदारों पर कार्यवाही बंद करने, गन्ना मिलों द्वारा किसानों के खेतों पर जाकर खरीद मूल्य से भी कम दामों पर खाद, बीज एवं पेस्टिसाइड उपलब्ध करने से स्थानीय दुकानदारों की हो रही हानि को बंद करा...