धनबाद, अगस्त 20 -- धनबाद पेस्टल फाउंडेशन की ओर से मंगलवार को डीजीएमस परिसर में पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व फाउंडेशन के संस्थापक सुशील चंद्र ने किया। पूरे परिसर में नीम, सागवान, बालसम, सहित कई तरह के फलदार पौधे भी लगाए गए और पर्यारवण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस मौके पर डीजीएमसएस के अधिकारी भी मौजूद रहे। आयोजन को सफल बनाने में सुशीलचंद्र एवं युवा जदयू के प्रदेश महासचिव सुजीत कुमार वर्मा, सुरेश, गोपाल, अजय, विनोद सहित अन्य की सक्रिय भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...