शामली, दिसम्बर 10 -- एक सप्ताह पूर्व तीन दिसंबर को गांव बनतीखेड़ा में हुए गोलीकांड में बाबरी पुलिस ने आरोपी को तमंचे सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बुधवार को बाबरी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बनतीखेड़ा में गोली मारने वाला आरोपी युवक पानीपत खटीमा हाईवे के निकट बनती मार्ग पर सरकारी नलकूप के पास किसी के इंतजार में खड़ा हैं, सूचना पर बाबरी पुलिस द्वारा आरोपी को मौक़े पर पहुंचकर हिरासत में लिया तथा पूछताछ क़ी गई। पुलिस द्वारा युवक से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा भी बरामद किया गया हैं। जानकारी के अनुसार, बाबरी क्षेत्र के गांव बनतीखेड़ा में गत 3 दिसंबर को पैसों के लेनदेन को लेकरमुन्ना पुत्र राजसिंह निवासी बनतीखेड़ा द्वारा संदीप शर्मा पुत्र पवन शर्मा को घर से बुलाकर गांव के बाहर नदी के पुल पर अवैध तमंचे से गोली मार दीं थी, गोली लगने से य...