रांची, मार्च 4 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। पंचायती राज मंत्रालय के सचिव विवेक भारद्वाज ने सोमवार को रांची में पंचायत एक्सटेंशन ओवर शिड्यूल्ड एरियाज एक्ट, 1996' (पेसा अधिनियम) को मजबूत करने के लिए दो दिवसीय दूसरे क्षेत्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। स्थानीय होटल में आयोजित सम्मेलन में उन्होंने कहा कि पेसा अधिनियम से पारंपरिक जीवनशैली को मजबूत किया जा सकता है और सामाजिक बुराइयों को कम किया जा सकता है।उन्होंने कहा कि पंचायती राज मंत्रालय ने पेसा अधिनियम की प्रभावशीलता को बढ़ाने के लिए संबंधित विभागों और हितधारकों के साथ बैठक करने और सहयोग करने की पहल की है। पेसा पर आगामी राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन होना है। इसमें पेसा अधिनियम के कार्यान्वयन को सुव्यवस्थित और तेज करने के लिए पुणे और रांची में आयोजित क्षेत्रीय सम्मेलनों के इनपुट्स को शामिल करना...