रांची, मई 15 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो । पंचायती राज विभाग की ओर से गुरुवार को पेसा विचार गोष्ठी पर कार्यशाला हुई। इसमें राजस्व व भूमि सुधार मंत्री दीपक बिरुआ ने कहा कि सरकार सुझावों पर अमल करेगी। पेसा कानून को राज्य में लागू करने में समय लग रहा है, लेकिन इसे दुरुस्त तौर पर लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसे गंभीरता से ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस रूप और उद्देश्य से संसद में यह लागू हुआ है, उसी तरह झारखंड में भी लागू होगा। पेसा कानून में ग्रामीण परिवेश की भी सहभागिता हो। गांव में भी जाकर पूछे और उनसे भी सुझाव लें। इसके बाद विस्तार से समाहित कर इसे लागू करें। इससे पहले पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे ने कार्यशाला का विशेष विषय प्रवेश किया। उन्होंने झारखण्ड के संदर्भ में इसकी महत्ता पर प्रकाश डाला। वहीं, जिल...