रांची, जून 24 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि झारखंड में पेसा कानून जल्द लागू होगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस पर चर्चा हुई है। सभी विधायकों के साथ इसके ड्राफ्ट पर सामूहिक विमर्श का आयोजन किया जाएगा, जिसके बाद इस पहल को अगले चरण में आगे बढ़ाया जाएगा। इसके बाद यह प्रक्रिया टीएसी और राज्य मंत्रिमंडल की स्वीकृति से होकर गुजरेगी। उन्होंने कहा कि पेसा ड्राफ्ट रूल को मई में सार्वजनिक मंच पर साझा किए जाने के बाद विभिन्न संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और विषय विशेषज्ञों ने आगे आकर अपने सुझाव दिए। कई लोगों से प्रत्यक्ष संवाद के माध्यम से भी उनकी राय प्राप्त की गई। कांग्रेस पार्टी ने भी इस विषय पर एक विशेष बैठक आयोजित कर व्यापक विमर्श किया, जिसमें कई अहम सुझाव सामने आए। जनता की स्पष्ट इच्छा है कि पे...