गुमला, दिसम्बर 26 -- गुमला, संवाददाता । क्रिसमस के अवसर पर गुरुवार को गुमला जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला मुख्यालय के बिरसा मुंडा एग्रो पार्क में पेसा उत्सव का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह सहित मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को बधाई दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजनील तिग्गा ने कहा कि पेसा नियमावली की स्वीकृति से ग्रामसभा को वास्तविक अधिकार प्राप्त होंगे। अब गांवों के विकास की दिशा और दशा का निर्णय गांव के लोग स्वयं करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से आदिवासी अधिकारों,जल-जंगल-जमीन की रक्षा और लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण की पक्षधर रही है और यह निर्णय उसी विचारधारा का परिणाम है।कांग्रेस नेता आशिक अंसारी ने कहा कि पेसा कानून के प्रभावी क्रियान्व...