रांची, दिसम्बर 25 -- खूंटी, संवाददाता। झारखंड विधानसभा में पेसा कानून पारित होने की खुशी में गुरुवार को खूंटी जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से भगत सिंह चौक में जश्न मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा ने की। इस अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई तथा आम लोगों के बीच लड्डू बांटकर खुशी जाहिर की। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका सिंह पाण्डेय एवं माननीय सांसद कालीचरण मुंडा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद के नारे लगाए गए। मौके पर जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा ने कहा कि पेसा कानून लंबे समय से बहुप्रतीक्षित था, जिसे लागू कर गठबंधन सरकार ने झारखंडियों से किया गया वादा पूरा किया है। उन्होंने कहा कि इस कानून के पारित होने से जल, ज...