रांची, मई 9 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो पंचायती राज विभाग ने 2024 की संशोधित पेसा नियमावली का प्रारूप गुरुवार को प्रकाशित किया है। विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध इस प्रारूप पर 15 मई, 2025 को हितधारकों के साथ विचार गोष्ठी आयोजित की जाएगी। राज्य की जनता 30 दिनों के भीतर अपने सुझाव या आपत्तियां पंजीकृत डाक, ईमेल या विभाग के कार्यालय में समर्पित कर सकते हैं। झारखंड पंचायती राज विभाग का झारखंड पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) नियमावली, 2024 का औपबंधिक प्रारूप http://jharkhand.gov.in/panchayatiraj पर उपलब्ध है। पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने आम जनता से आग्रह किया है कि वे अपने मंतव्य, सुझाव और आपत्तियां प्रकाशन की अवधि से एक माह में panchayat-jhr@nic.in या पंचायती राज विभाग के कार्यालय द्वितीय तल, एफएफपी भवन, धुर्वा रांची पहुं...