आदित्यपुर, जनवरी 4 -- गम्हरिया। कोलाबीरा स्थित प्रस्तावित स्वामी विवेकानंद उच्च विद्यालय में सिंह दिशोम देश पारगाना फकीर मोहन टुडू की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राज्य सरकार की ओर से जारी पेसा नियमावली पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में आदिवासी समुदायों के विभिन्न प्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों ने विचार प्रकट किए। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वर्तमान पेसा नियमावली आदिवासी परंपरा स्वशासन के अनुकूल नहीं है। वर्तमान नियमावली में जेपीआरए-2001 की अधिकांश नियमों को ही थोपा गया है। बैठक में इस नियमावली का पुरजोर विरोध का निर्णय लिया गया। इसके लिए जल्द ही रणनीति बनाई जाएगी। इस अवसर पर सिंह दिशोम देश पारगाना फकीर मोहन टुडू, दुगनी पिंड पारगाना दिवाकर सोरेन, बृहस्पति सिंह सरदार, राष्ट्रीय कोल सेना अध्यक्ष विष्णु बांनरा,...