चतरा, दिसम्बर 27 -- चतरा, संवाददाता। राज्य मंत्री परिषद द्वारा पेसा नियमावली को मंज़ूरी दिए जाने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा चतरा जिला समिति की ओर से हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ खुशियाँ मनाई गईं। इस अवसर पर सैकड़ों जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार व्यक्त किया। इस क्रम में झामुमो जिला कार्यालय चतरा से केशरी चौक तक पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ एक भव्य एवं उत्साहपूर्ण जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर, अबीर-गुलाल लगाकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। ढोल-नगाड़ों एवं पारंपरिक वाद्य यंत्रों की गूंज से पूरा क्षेत्र उत्सवमय वातावरण से सराबोर हो गया। जुलूस के दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाज़ी करते हुए राज्य सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत किया और पेसा नियमावली को आदिवास...