रांची, सितम्बर 18 -- रांची, वरीय संवाददाता। पेसा नियमावली की प्रारूप प्रक्रिया के संबंध में पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे और पंचायती राज सचिव व निदेशक पंचायती राज को ज्ञापन सौंपा गया है। यह ज्ञापन पूर्व मंत्री देवकुमार धान ने सौंपा है, उन्होंने ज्ञापन में कहा कि जनता, संगठनों, संस्थाओं से प्राप्त सभी सुझावों को विभाग की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाए। साथ ही अपने विभाग की वेबसाइट पर जनता द्वारा दिए गए सुझावों पर विचार करने के पश्चात विभाग द्वारा तैयार की गई पेसा नियमावली के नवीनतम प्रारूप को प्रदर्शित करने, जनता द्वारा दिए गए विभिन्न सुझावों को स्वीकार न करने का कारण को भी बताने, कारण को वेबसाइट में साझा करने, पेसा नियमावली के हित धारकों के साथ चर्चाओं की एक शृंखला आयोजित करने की मांग की गई। साथ ही आग्रह किया गया है कि ऐसी चर्चाएं सहभागी...