लोहरदगा, दिसम्बर 25 -- लोहरदगा, संवाददाता।जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुखैर भगत के नेतृत्व में कार्यालय राजेन्द्र भवन में गुरूवार को हर्षोल्लास एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में पेसा उत्सव का आयोजन किया गया। गत 23 दिसम्बर 2025 को गठबंधन सरकार मंत्रिमंडल की बैठक में झारखण्ड पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्र) नियमावली-2025 (पेसा नियमावली) को स्वीकृति प्रदान की गई। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह निर्णय न केवल सरकार के चुनावी संकल्पों की पूर्ति है, बल्कि ग्राम स्वराज, जनभागीदारी एवं आदिवासी समाज के संवैधानिक अधिकारों को सशक्त करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह सहित मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से हार्दिक बधाई एवं आभार प्रकट किया गया। का...