हजारीबाग, जनवरी 3 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। झारखण्ड सरकार की ओर से पेसा कानून अर्थात पंचायत उपबंध अनुसूचित क्षेत्र की अधिसूचना जारी किए जाने पर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य सह हजारीबाग जिला झामुमो अध्यक्ष संजीव कुमार बेदिया ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को बधाई दी है। उन्होंने इस निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इससे राज्य में ग्राम सभा सशक्त होगी, और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वशासन को मजबूती मिलेगी। वहीं पूर्वी जिला परिषद सदस्य गीता देवी एंव पूर्व प्रमुख राजमुणि देवी ने कहा कि पेसा कानून लागू होने के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े निर्णय जिला मुख्यालयों में नहीं, बल्कि गांव के चौपाल पर ग्राम सभा की अनुमति से लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह कानून आदिवासी और ग्रामीण समाज को उनके अधिकार दिलाने की दिशा में एक बड़ा कदम...