जमशेदपुर, जुलाई 13 -- राज्यभर में पेसा कानून लागू करने से पहले ग्राम सभाओं को पेसा फ्रेंडली बनाया जाएगा। सूबे में लंबे समय से पंचायत (अनुसूचित क्षेत्रों में विस्तार) अधिनियम, 1996 (पेसा कानून) को लागू करने की मांग की जा रही है। बावजूद इसके अबतक यह कानून लागू नहीं हो पाया है। हालांकि, अब इस कानून को लेकर ग्रामीणों और ग्राम प्रधानों समेत ग्राम सभाओं को जागरूक करने की कवायद शुरू कर दी गई है। सबसे पहले राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को रांची स्थित केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान (सीटीआई), हेहल में पेसा के अधिकार और दायित्व पर दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। 10 जुलाई को हुए इस प्रशिक्षण का नेतृत्व पंचायती राज निदेशालय की निदेशिका राजेश्वरी बी. ने किया। कोल्हान प्रमंडल से अजय मिश्रा, सुशांत कुमार, रंजीत आचार्य, बेबी कुमारी, कान्हू मुर्मू, निताई मुंडा, स...