घाटशिला, फरवरी 21 -- डुमरिया। आदिवासी सुरक्षा परिषद के सचिव दुखू सामाद के नेतृत्व में गुरुवार को झारखंड में अनुसूचित क्षेत्र में पेसा अधिनियम लागू करने को लेकर राज्यपाल के नाम बीडीओे निलेश कुमार मुर्मू को एक ज्ञापन सौंपा गया। आदिवासी सुरक्षा परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष रमेश हांसदा ने कहा कि अनुसूचित क्षेत्र में पेसा एक्ट लागू होने से स्वशासन, सामाजिक, धार्मिक आदि व्यवस्थाओं पर संरक्षण रहेगी। उन्होंने कहा 25 फरवरी को जिला उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय संकेतित धरना-प्रदर्शन करेंगे। साथ ही झारखंड सत्र के 24 फरवरी से 29 मार्च तक चलनेवाली सत्र में पेसा एक्ट लागू होंने की चर्चाएं पारित नहीं होती है, तो राज्य में आंदोलन करेंगे। मौके पर दुखू सामाद, गणेश मुर्मू, रघुनाथ देवगम, दासमात मार्डी, सामू बास्के, कान्हूराम सोरेन, कुनू महली, गणेश मार्डी...