गुमला, फरवरी 24 -- बसिया प्रतिनिधि। प्रखंड के केमताटोली बाजार टांड में रविवार को पिछड़ी जाति संघर्ष समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता समिति के केंद्रीय अध्यक्ष उदासन नाग ने की। बैठक में पेसा कानून में स्थानीय मूलवासी पिछड़ी जातियों के हक और अधिकार सुनिश्चित करने की मांग उठाई गई। मौके परअध्यक्ष उदासन नाग ने कहा कि पेसा कानून में पिछड़ी जातियों के अधिकारों की उपेक्षा हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पांच जिलों में पिछड़ी जातियों को उनके संवैधानिक अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने घोषणा की कि जनसंख्या के अनुपात में हक-अधिकार सुनिश्चित करने के लिए व्यापक जनआंदोलन चलाया जाएगा। इसके लिए गांव-गांव प्रचार अभियान चलाकर पिछड़ी जातियों को जागरूक किया जाएगा। छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज के जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर साहू ने कहा कि ओबी...