घाटशिला, सितम्बर 17 -- घाटशिला। पंचायत राज विभाग द्वारा गुड़ाबांदा प्रखंड स्तर अनुसूचित क्षेत्र में ग्राम सभा की अधिकार और जिम्मेदारी विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण का अंतिम दिन प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, उप-मुखिया एवं पारंपरिक ग्राम प्रधानों ने हिस्सा लिया। बता दें पेसा कानून के तहत पंचायत के जनप्रतिनिधियों और ग्राम प्रधानों का प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रखंड परिसर में 20 अगस्त से संचालित हो रहा है। प्रशिक्षण की व्यवस्था पॉजिटीव मोव्स संस्था द्वारा किया जा रहा है। मास्टर ट्रेनर सुजन कुमार मान्ना ने पेसा से संबंधित अधिकार, जिम्मेदारी एवं संवैधानिक प्रावधानों के संबंध में प्रशिक्षण दिया। मास्टर ट्रेनर बिमल केसर मुंडा ने अनुसूचित क्षेत्र में ग्राम सभा के अधिकार एवं जिम्मेदारियों की जानकारी दी ग...