लातेहार, फरवरी 20 -- बरवाडीह,प्रतिनिधि। बरवाडीह के संयुक्त ग्राम सभा मंच के लोगो ने पेसा कानून नियमावली बनाने की मांग को लेकर गुरुवार को प्रखण्ड कार्यालय का घेराव किया। घेराव का नेतृत्व जिप सदस्य कन्हाई सिंह कर रहे थे। पुराना ब्लॉक परिसर से मंच के लोगो ने जिप सदस्य कन्हाई सिंह के नेतृत्व में जुलूस निकाला । ग्रामीणों ने पूरे बरवाडीह बाजार का भ्रमण करने के बाद जाकर प्रखण्ड कार्यालय को घेर लिया। जिप सदस्य कन्हाई सिंह,ग्राम प्रधान युवराज सिंह, सूर्यमणि देवी आदि ग्रामीणों ने सरकार को कोसते हुए कहा कि पेसा कानून के 29 साल बाद भी अब तक उसका नियमावली को नही बनाया जा सका है। जिस कारण ग्रामीणों को हक़ -अधिकार नही मिल पा रहा है। मूलवासी -आदिवासी के साथ घोर अन्याय है। पेसा कानून का उद्देश्य है कि गांव का फैसला खुद ग्राम सभा करेगी,लेकिन आज भी सरकारी मह...