जमशेदपुर, फरवरी 23 -- आदिवासी समाज की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन शनिवार को बोकारो में हुआ। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार अविलम्ब पेसा कानून लागू करे, अन्यथा आदिवासी समाज सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। लुगु बुरु घंटा बाड़ी धोरोम गाड़ लालपनिया बोकारो के दोरबार चटानी मेडिटेशन हॉल में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित धाड़ दिशोम देश पारानिक बाबा दुर्गा चरण मुर्मू ने कहा कि सृष्टि काल से ही गिरिडीह जिले में स्थित मारांबुरु जुग जाहेरगाड़ में आदिवासी संथाल समाज अपने परंपरा रीति रिवाज रूडी प्रथा के तहत पूजा पद्धति के अनुसार (बाहा बोंगा) करते आ रहे हैं। इसके बावजूद जैन समुदाय के द्वारा आदिवासियों की धार्मिक आस्था को बार-बार ठेस पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि किसी भी तरह के अतिक्रमण को मारंग बुरु (पा...