जामताड़ा, सितम्बर 29 -- पेसा कानून को लेकर पंचायत भवन में आत सभा का आयोजन जामताड़ा, प्रतिनिधि। चालना पंचायत भवन सभागार में चलना गाँव की ग्राम सभा आयोजित की गई।ग्राम सभा की अध्यक्षता चालना गाँव के माँझी हाड़ाम जगन मुर्मू ने किया ।ग्राम सभा में मुख्य रूप से चालना गाँव के निवासी राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक सह माँझी परगाना के संरक्षक सुनील कुमार बास्की एवं गाँव के सभी टोला के टोला माँझी ,भद्दो आदि पदधारी के अलावे गण्य मान्य लोग उपस्थित थे ।राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक सुनील कुमार बास्की ने पेशा क़ानून पर विस्तृत रूप से उपस्थित लोगों को जानकारी एवं अधिकारों पर चर्चा किए।श्री बास्की ने माँझी परगाना सरदार महासभा जामताड़ा जिला की ओर से माँझी ,जोगमांझी,नाईकी, कुडाम नाईकी ,प्राणिक,जोगप्राणिक, आदि स्वशासन के पदधारियों के ...