रांची, अगस्त 26 -- पेसा कानून को लेकर दो दिनी प्रशिक्षण संपन्न अनगड़ा, प्रतिनिधि। ग्रामप्रधानों का दो दिनी प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को अनगड़ा प्रखंड के सभागार में हुआ। प्रशिक्षण चतरा के ग्रामप्रधान किस्टो कुजूर और दिलीप मिर्धा ने दिया। प्रशिक्षण में पेसा कानून के तहत ग्रामप्रधानों को मिले अधिकार के बारे में बताया गया। ग्रामसभा में गठित आठ समितियों के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षकों ने बताया कि स्थानीय स्वशासन व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए ग्रामसभा को मजबूत करना जरूरी है। ग्रामसभा के मजबूत होने से आदिवासी जमीन की अवैध खरीद-बिक्री पर रोक लगेगी। मौके पर पारसनाथ भोगता, अमित सिंह मुंडा, लोकनाथ पाहन, सौभाग्य मुंडा, रंथा महली, जयशंकर पाहन, शिवधर रजवार, मानकी राजेन्द्र शाही, एतवा बेदिया, रिझुवा मुंडा, योगेन्द्र पातर, बालेश्वर बेदिया, अमित सिंह ...