जमशेदपुर, दिसम्बर 25 -- जमशेदपुर। झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से जिला संयोजक प्रमुख बाघराय मार्डी के नेतृत्व में पेसा कानून लागू होने की खुशी में जुबली पार्क गोलचक्कर पर 51 किलो लड्डू का वितरण किया गया। इस अवसर पर बाघराय मार्डी ने कहा कि पेसा कानून को हरी झंडी मिलना झारखंड के आमजन, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र और तेज विकास के लिए हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली अबुआ सरकार का ऐतिहासिक फैसला है। उन्होंने कहा कि इससे ग्रामसभा सशक्त होगी और आदिवासी बहुल क्षेत्रों में विकास को नई दिशा मिलेगी। लड्डू वितरण में पूर्व सांसद सुमन महतो, केंद्रीय सदस्य प्रमोद लाल, शेख बदरुद्दीन, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, सहित कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...