लातेहार, दिसम्बर 26 -- लातेहार, प्रतिनिधि। लातेहार मुख्यालय के समीप शुक्रवार को वासेवाड़ा में पेशा कानून का प्रस्ताव कैबिनेट से पारित होने पर ग्राम प्रधानों एवं पड़हा व्यवस्था के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का नेतृत्व ग्राम प्रधान जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष गुंजर उरांव ने किया, जबकि अध्यक्षता सुकू उरांव ने की। बैठक के दौरान ग्राम प्रधानों एवं ग्राम सभा अध्यक्षों में विशेष उत्साह देखने को मिला। सभी ने पेशा कानून को आदिवासी समाज के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए सरकार को बधाई दी। इस अवसर पर स्वशासन व्यवस्था को मजबूत करने, ग्राम सभा की भूमिका, आदिवासी समाज के संवैधानिक अधिकारों तथा पेसा कानून के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। श्री उरांव ने कहा कि पेशा कानून आदिवासी समाज को आत्मनिर्भर और सशक्त बनान...