घाटशिला, अगस्त 26 -- धालभूमगढ़। धालभूमगढ़ प्रखंड की विभिन्न पंचायत के माझी बाबाओ व ग्राम प्रधानों ने बीडीओ धालभूमगढ़ को एक विरोध पत्र समर्पित किया। मालूम हो कि धालभूमगढ़ प्रखंड सभागार में जिला प्रशासन एवं पॉजिटिव मूव काउंसलिंग प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा दो दिवसीय ग्राम प्रधान- मांझी बाबा को पेशा कानून के संदर्भ में प्रशिक्षण दिया जाना है। जिसकी तिथि जिला कार्यालय द्वारा 25 अगस्त और 26 अगस्त निर्धारित की गई थी। इसकी सूचना किसी भी ग्राम प्रधान या मांझी बाबा को सरकार के किसी भी माध्यम से नहीं देने का आरोप है। जिसका विरोध ग्राम प्रधानों ने लिखित रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी से सोमवार को की। भविष्य में ऐसी गलती न दोहराई जाए का आश्वासन चाहा। ग्राम प्रधानों ने कहा कि पेसा कानून के तहत ग्राम सभा में ही सभी अधिकार निहित है, और जब इसकी जानकारी देन...