रांची, जुलाई 14 -- रांची, वरीय संवाददाता। विभिन्न आदिवासी संगठनों की ओर से पेसा कानून लागू करवाने की मांग को लेकर गुमला से शुरू हुई पदयात्रा सोमवार को रांची पहुंची। पदयात्रा की अगुवाई निशा भगत ने की। रांची के आईटीआई-बजरा में केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष बबलू मुंडा ने पदयात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया। इसके बाद आईटीआई से राजभवन मार्च किया गया। वहां पहुंचकर पदयात्रा सभा में तब्दील हो गई। इसके बाद राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौंपा गया। बबलू मुंडा ने कहा कि पेसा कानून को इसलिए लागू करने की मांग की जा रही है, क्योंकि इस पेसा कानून से आदिवासी समाज व झारखंड के विभिन्न जिलों के पाहन, पईनभोरा, कोटवार, महतो, मानकी-मुंडा और बैगा समाज के लोगों को मिलने वाले अधिकार संरक्षित हो सकेंगे। अनुसूचित क्षेत्रों में विस्तार अधिनियम भारत में अनुसूचित क्षे...