चक्रधरपुर, सितम्बर 2 -- बंदगांव।बंदगांव प्रखंड सभागार में पेसा एक्ट पर दो दिवसीय कार्यशाला का भव्य शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी भीकम कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर बीडीओ ने कहा कि इस महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन ग्राम सभाओं को सशक्त बनाने और पंचायत (अनुसूचित क्षेत्रों तक विस्तार) अधिनियम, 1996 (पेसा एक्ट) के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु किया गया है। कार्यशाला में पेसा एक्ट के विभिन्न प्रावधानों, इसके महत्व और ग्रामीण विकास में इसकी भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को पेसा एक्ट के तहत ग्राम सभाओं के अधिकारों, संसाधनों के प्रबंधन, स्थानीय स्वशासन को सुदृढ़ करने और विकास योजनाओं में ग्राम सभा की भागीदारी सुनिश्चित करने के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। मुखिया कुश पूर्ति ने कहा कि कार्यशाला के माध्...