लोहरदगा, सितम्बर 24 -- लोहरदगा, संवाददाता।राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा जिला समिति, लोहरदगा द्वारा महतो, पहान, पुजार और बुद्धिजीवीगणों का 28 सितंबर को सुबह 11 से चार बजे तक स्थान आदिवासी सांस्कृतिक कला भवन कुटमू कचहरी मोड़ में एक दिवसीय पेसा अधिनियम 1996 का कार्यशाला आयोजित किया जाएगा। कार्यशाला में उच्च न्यायालय झारखंड द्वारा झारखंड सरकार को पेसा अधिनियम 1996 का नियमावली बनाकर-पारित कर लागू करने का निर्देश जारी किया गया है। रूढ़िजन्य जनजातीय-आदिवासी को जल्द ही पेसा अधिनियम 1996 का लाभ मिलने जा रहा है। ऐसे में कुछ बुनियादी सवाल है कि पेसा अधिनियम 1996 का नियमावली का लाभ किनको मिलेगा। भारतीय संविधान में पेसा अधिनियम और न्यायपालिका की नजर में रूढ़िजन्य जनजातीय-आदिवासी और रूढ़िजन्य विधि क्या है, वह कौन लोग हैं, जो पेसा अधिनियम 1996 के नियमाव...