नई दिल्ली, मई 5 -- सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया पर विकलांगों और दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित लोगों का मजाक उड़ाने के मामले में सख्त रुख अपनाया है। कोर्ट ने कॉमेडियन समय रैना और विपुल गोयल समेत पांच सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को तलब किया है। यह कार्रवाई एक गैर-सरकारी संगठन (NGO) द्वारा दायर उस याचिका के बाद हुई है जिसमें आरोप लगाया गया था कि इन लोगों ने अपने कंटेंट में शारीरिक रूप से अक्षम और दुर्लभ रोगों से जूझ रहे व्यक्तियों का अपमान किया है। न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति एन. कोटिश्वर सिंह की पीठ ने मुंबई के पुलिस आयुक्त को निर्देश दिया है कि वे समय रैना, विपुल गोयल, बलराज परमजीत सिंह घई, सोनाली ठाकर उर्फ सोनाली आदित्य देसाई और निशांत जगदीश तंवर को अगली सुनवाई की तारीख पर अदालत में पेश करें। अदालत ने अपने आदेश में कहा, "मुंबई पुलिस आय...