खगडि़या, जून 12 -- खगड़िया । नगर संवाददाता कलेक्ट्रेट से प्रखंड रोड के बीच बुधवार को सड़क किनारे लावारिश स्थिति में पड़े एक अज्ञात युवक की संकल्पशिला वेलफेयर फांउडेशन के सदस्यों ने जान बचाकर मानवता का मिसाल पेश किया। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह से ही लगातार विभिन्न सोशल मीडिया पर एक अज्ञात युवक का सड़क किनारे पड़े होने की खबर वायरल हो रही थी, लेकिन किसी के द्वारा इसे अस्पताल पहुंचाने का प्रयास नहंी किया गया। इसी बीच संकल्प शिला वेलफेयर फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक सह शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह, नगर सभापति प्रतिनिधि ज्योतिष मिश्रा एवं फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष आर्किटेक्ट शुभम कुमार ने पहल की और सूचना के आधार पर उस अज्ञात युवक तक पहुंचा। वह तपती धूप के कारण मरणासन्न स्थिति में था। उसे वहां से एंबुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल लाया गया। जहां...