अमरोहा, मई 16 -- अमरोहा, संवाददाता। हत्यारे जो भी हो लेकिन वारदात अंजाम देने लिए उन्होंने जो तरीका अपनाया है वो बिल्कुल पेशेवाराना है। पुलिस का मानना भी कुछ ये ही है। युवक को मौत के घाट उतारने के बाद सिर को धड़ से अलग करने के पीछे रही उनकी सोच इसकी तस्दीक कर रही है। उनका मकसद सिर्फ ये ही रहा होगा कि मृतक की शिनाख्त कराना तो दूर किसी भी सूरत में पुलिस उन तक पहुंच ही न सके। हत्याकांड को अजांम देते वक्त उनके दिमाग में चली इस सोच का नतीजा सामने दिख भी रहा है कि हत्यारों की सुरागकशी के लिए पुलिस पहले अब युवक का सिर तलाश कर रही है। हर एंगल से मामले की जांच में जुटी पुलिस को फिलहाल अभी तक कोई मजबूत सिरा हाथ नहीं लगा है हालांकि जाल बिछाने के बाद पुलिस कुछ संदिग्धों को तलाश जरूर कर रही है। युवक का शरीर अर्धनग्न हालत में मिला वहीं शरीर पर कई जगह चो...